एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो तथा गोमियां प्रखंड के सीमांकन पर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा में 16 नवंबर को सात दिवसीय रोबोटिक्स कक्षा का शुभारंभ किया गया। यहां बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्राओं में रोबोटिक्स के विषय में जानने की कोतुलहता दिखी।
जानकारी के अनुसार डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा में रोबोटिक्स कक्षा के शुभारंभ के अवसर पर विद्यालय के अध्ययनरत विद्यार्थियों ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रोबोटिक्स के गुर सीखे। बताया जाता है कि उक्त रोबोटिक्स कक्षा बीएच इंटरप्राइजेज द्वारा प्रायोजित किया गया था। जिसमें प्रशिक्षण देने का कार्य उक्त उपक्रम के हिमांशु रूपक एवं ऋतिक ने किया।
इस अवसर पर डीएवी कथारा के प्राचार्य विपिन राय ने कहा कि कथारा क्षेत्र में शिक्षा को तकनीक से जोड़ने में डीएवी कथारा ने बड़ी पहल की है। प्राचार्य ने कहा कि तकनीकी दक्षता वर्तमान प्रतियोगी युग की मांग है।
विद्यालय प्रबंधन इस क्षेत्र में अपने यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों को अब्बल रखने का हर संभव प्रयास करेगा। प्राचार्य ने इन कक्षाओं के सफल संचालन के लिए विद्यालय के कंप्यूटर शिक्षक जयपाल साव एवं शशि भूषण सिंह की भूरी भूरी प्रशंसा की।
599 total views, 1 views today