एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र के सीएसआर मद से 11 फरवरी को बोकारो जिला के हद में रीजनल अस्पताल करगली में निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन व लेंस प्रत्यारोपण शिविर लगाया गया। शिविर में 53 मरीजों के आंखों का ऑपरेशन किया गया। उद्घाटन क्षेत्र के महाप्रबंधक एम कोटेश्वर राव ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर रीजनल अस्पताल करगली के सीएमओ डॉक्टर एस के भारतीय ने बताया कि बीते 9 फरवरी को मरीजों के आंखों की जांच के बाद 53 मरीजों को ऑपरेशन योग्य पाया गया। जिन्हें 10 फरवरी को भर्ती किया गया और 11 फरवरी को ऑपरेशन हुआ। ऑपरेशन के बाद सभी का लेंस प्रत्यारोपण किया गया। ऑपरेशन क्षेत्रीय अस्पताल करगली के नेत्र चिकित्सक डॉक्टर संजय सिन्हा ने किया।
इस अवसर पर शिविर का उद्घाटन सीसीएल बीएंडके महाप्रबंधक एमके राव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। यहां जीएम राव ने कहा कि सीएसआर मद से कमांड एरिया के क्षेत्रों में विकास के अलावा स्वास्थ्य जांच शिविर और मोतियाबिंद शिविर जैसे सामाजिक काम किए जा रहे हैं। जिससे रहिवासियों को लाभ हो रहा है। उन्होंने कहा कि सीसीएल कोयला उत्पादन के साथ-साथ सामाजिक दायित्व भी निभा रहा है।
मौके पर एसओपी राजीव कुमार, सीएसआर अधिकारी निखिल कुमार, वरीय कार्मिक प्रबंधक कुमारी माला, डॉक्टर रश्मि राशि, डॉक्टर के आरआर सिंह, डॉक्टर संतोष कुमार, डॉक्टर ए ए हुजूर के अलावा मजदूर नेता गजेंद्र प्रसाद सिंह, ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, लैब टेक्नीशियन उमा शंकर महतो, नागेश्वर भारती, धनेश्वर महतो, सुरेश डोम, लखिंदर, लेमन, लखिया, राजू, किरण देवी, विनीता बंधोपाध्याय, सुनीता कुमारी व अन्य मौजूद थे।
142 total views, 1 views today