एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा ओपी पुलिस ने 10 जून को चोरी का लोहा ले जाने के आरोपी फरार ट्रेक्टर मालिक को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया। फरार आरोपी पेटरवार थाना के हद में खेतको रहिवासी दुलारचंद्र यादव बताया जा रहा है।
जानकारी देते हुए कथारा ओपी प्रभारी जितेश कुमार ने बताया कि बीते वर्ष बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के असनापानी स्थित बंद कैप्टिव पावर प्लांट से चोरी का लोहा ले जाने के क्रम में कथारा ओपी पुलिस द्वारा दामोदर नदी तट से ट्रेक्टर को पकड़ा गया था।
इसे लेकर गोमियां थाना (कथारा ओपी) में 28 जून 23 को कांड क्रमांक-58/23 भादवि की धारा 461/379/411/34 के तहत मामला दर्ज किया गया था। ओपी प्रभारी ने बताया कि दर्ज मामले में पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको तेतरिया टोला रहिवासी ट्रेक्टर मालिक प्राथमिकी अभियुक्त दुलारचंद्र यादव पिता स्वo किशुन यादव को बनाया गया था।
उन्होंने बताया कि आरोपी तब से पुलिस क्व लगातार दबीश के बावजूद लगातार फरार चल रहा था। उसके विरुद्ध न्यायालय से इस्तेहार निर्गत था। कथारा ओपी पुलिस द्वारा उसे 10 जून को गिरफ्तार कर न्यायालय में उपस्थित करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
216 total views, 1 views today