एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा ओपी पुलिस तथा सीसीएल के सुरक्षा कर्मियों द्वारा 29 अप्रैल को संयुक्त छापामारी कर चार टन अवैध कोयला बरामद किया। इस संबंध में गोमियां थाना (कथारा ओपी) में चार अवैध धंधेबाजो के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
इस संबंध में कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ओपी क्षेत्र के दौलत मुहल्ला झिड़की के समीप ओपी पुलिस तथा सीसीएल सुरक्षा टीम द्वारा छापामारी की गयी। छापामारी के क्रम में अवैध धंधेबाजो द्वारा छुपाकर रखे गये लगभग चार टन अवैध कोयला जप्त किया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को देखते हीं धंधेबाज मौके से फरार हो गये। ओपी प्रभारी के अनुसार उक्त मामले में चार नामजद आरोपियों के खिलाफ कांड क्रमांक-39/23 भादवि की धारा 379, 411, 414 तथा 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसमें झिड़की निवासी ग्यासुद्दीन अंसारी, इजहार अंसारी, महमूद अंसारी तथा निजाम अंसारी को आरोपी बनाया गया है।
उक्त छापामारी में कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह के अलावा आरक्षी संजय सिंह, संजय कुमार, दिलीप उरांव, किशोर महतो, कथारा कोलियरी के सुरक्षा प्रभारी रामनाथ राय, सुरक्षा कर्मी पप्पू कुमार, होमगार्ड जवान भुनेश्वर यादव सहित महिला गृह रक्षा वाहिनी शामिल थे।
131 total views, 2 views today