एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा ओपी (गोमियां थाना) प्रभारी राजेश प्रजापति ने अपने पदस्थापन के साथ ही क्षेत्र में अवैध धंधेबाजों के खिलाफ मुहिम शुरू कर दी है, जिससे अवैध धंधेबाजो में हड़कंप है।
इसी क्रम में ओपी प्रभारी प्रजापति ने गुप्त सूचना के बाद 8 जुलाई को ओपी क्षेत्र के चार नंबर कॉलोनी में अवैध शराब के खिलाफ छापामारी की। छापामारी में 30 जार में रखा जाबा महुआ बरामद की जिसमें लगभग 600 किलो अवैध रूप से रखे गए जाबा महुआ बरामद किया गया। ओपी प्रभारी के निर्देश पर इसे पूरी तरह तहस नहस कर दिया गया। साथ ही छापामारी दल द्वारा उक्त स्थल पर शराब बनाने की दो भट्ठी सहित अन्य समाग्री को भी नष्ट कर दिया गया।
इस संबंध मे ओपी प्रभारी प्रजापति ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कथारा पंचायत के पूर्व मुखिया के आवास के समीप के जंगलों में अवैध शराब बनाई जा रही है। सूचना के बाद ओपी प्रभारी ने टीम गठित कर कथारा 4 नंबर कॉलोनी स्थित उक्त स्थल के अलावा बगल के चीफ हाउस के समीप छापामारी कर उक्त सफलता हासिल की।
छापामारी दल में ओपी प्रभारी के अलावा कथारा ओपी के सहायक अवर निरीक्षक गुप्तेश्वर पांडेय, सअनि अमरु जमा, एसपीओ पिंटू सोनार, सुनील कुमार, चालक हरिकेश पटेल सहित आधा दर्जन पुलिस के जवान शामिल थे।
96 total views, 1 views today