एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के सुरक्षा दल की लगातार सरगर्मी ने अवैध धंधेबाजो के नाक में दम कर दिया है। एक बार फिर सुरक्षा दल द्वारा छापामारी अभियान चलाया गया। अभियान में कथारा ओपी पुलिस भी शामिल रही।
जानकारी के अनुसार 20 मार्च की सुबह सुरक्षा गश्ती दल द्वारा कथारा ओपी पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त छापामारी अभियान चलाया। उक्त अभियान कथारा कोलियरी तीन नंबर खदान झिरकी मार्ग पर चलाया गया। बताया जाता है कि पुलिस व सुरक्षा दलों को देखते ही अवैध धंधेबाज कोयला छोड़कर भाग खड़े हुए।
इस दौरान गस्ती दल द्वारा कोयला ढोने में सहयोगी लगभग आधा दर्जन साईकिलों को क्षतिग्रस्त कर उक्त कोयले को छापामारी दल द्वारा जब्त कर कथारा ओपी के हवाले कर दिया गया। सुरक्षा टीम के अनुसार जब्त कोयले का अनुवानित वजन लगभग 8 टन बताया जा रहा है।
उक्त छापामारी दल में कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह के अलावा क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता, महाप्रबंधक कार्यालय के सुरक्षा प्रभारी महामाया पासवान, कथारा कोलियरी के सुरक्षा प्रभारी रामनाथ राय, वरीय सुरक्षा गार्ड देवांशु कुमार, सुरक्षा गार्ड संजय कुमार दास, पप्पू कुमार, कथारा ओपी के सशस्त्र पुलिस बल व गृह रक्षा वाहिनी के महिला तथा पुरुष जवान शामिल थे।
234 total views, 1 views today