एस. पी. सक्सेना/बोकारो। गुप्त सूचना के बाद कथारा ओपी प्रभारी ने चालक सहित अवैध लोहा लदा महिंद्रा ऑटो टेम्पो को पकड़ने में सफलता पायी है। इसे लेकर गोमियां थाना (कथारा ओपी) में 2 फरवरी को मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में तेनुघाट जेल भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने बीते एक फरवरी की देर रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर ओपी क्षेत्र के झिरकी अम्बेडकर चौक के समीप अवैध लोहा लदा महिंद्रा ऑटो टेंपो क्रमांक JH09AP/3124 को पकड़ा।
टेम्पो में तीन क्विंटल अवैध स्क्रैप लोहा लोड था। पुलिस ने टेम्पो चालक सह मालिक बेरमो थाना के हद में ढोरी बस्ती रानीबाग रहिवासी सातो यादव के 24 वर्षीय पुत्र तुलसी यादव को पकड़कर बरामद लोहा समेत टेम्पो को ओपी ले आयी।
पूछताछ में आरोपी द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं दिए जाने के बाद पुलिस ने 2 फरवरी को कांड क्रमांक-12/23 भादवि की धारा 379,411 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी तुलसी यादव को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
139 total views, 1 views today