ओपी प्रभारी ने सरगना समेत पांच अवैध धंधेबाजो को रंगे हाथ दबोचा

आरोपियों से लोहा काटने का कटर, गैस सिलिंडर व् डेढ़ टन लौह सामग्री बरामद

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा ओपी पुलिस ने अवैध धंधो पर नकेल कसने के लिए मोर्चाबंदी शुरु कर दी है। इसमें सफलता मिलना भी शुरु हो गया है।

जानकारी के खिलाफ अवैध लोहा, कोयला व् बालू धंधेबाजों के खिलाफ कथारा ओपी के नये प्रभारी ने कमर कस ली है। पुलिस जवानों के सहयोग से ओपी प्रभारी जितेश कुमार बीते 17-18 मार्च की अर्धरात्रि पांच अवैध लोहा चोरों को रंगेहाथ धर दबोचा।

पुलिस द्वारा चोरों के पास से लोहा काटने की मशीन सहित गैस सिलेंडर, ऑक्सीजन सिलिंडर, हथौड़ा और डेढ़ टन लोहा बरामद किया गया है। पकड़े गये सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 17 मार्च की अर्धरात्रि गुप्त सूचना के आधार पर कथारा ओपी प्रभारी जितेश कुमार सीसीएल कथारा क्षेत्र के असनापानी स्थित बंद सीपीपी प्लांट पहुंचे। पुलिस के पहुंचते ही लोहा चोरों ने मोर्चाबंदी करना शुरू कर दिया।

बताया जाता है कि ओपी प्रभारी मात्र दो पुलिस बल को लेकर पहुंचे थे। स्वयं को हल्का पाकर ओपी प्रभारी ने अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया। इस दौरान दर्जन भर से अधिक लोहा चोर अंधेरे का लाभ उठाकर वहां से भाग निकले, जबकि पांच अवैध धंधेबाजों को ओपी प्रभारी ने पुलिस बल के सहयोग से धर दबोचा।

पकड़े गए अवैध धंधेबाजो में सरगना पेटरवार थाना के हद में चांपी घराडी टांड़ टोला रहिवासी 43 वर्षीय राजकुमार सिंह, बड़की टांड चांपी रहिवासी 45 वर्षीय फुदू मांझी, खेतको नीचे टोला रहिवासी 32 वर्षीय छोटे नायक उर्फ आनंद नायक, खेतको रहिवासी 34 वर्षीय लालमोहन नायक तथा 36 वर्षीय अनिल नायक शामिल है।

पुलिस गिरफ्त में आए अवैध धंधेबाजों के पास से 5 लीटर का एक गैस सिलेंडर, दो ऑक्सीजन सिलेंडर, गैस कटर, एक लोहे का हथौड़ा तथा डेढ़ टन एंगल नुमा लोहे का छड़ बरामद किया गया है। इस संबंध में कथारा ओपी में गोमियां थाना कांड क्रमांक-24/24 भादवि की धारा 379, 461, 411, 413/34 के तहत मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को 18 मार्च को तेनुघाट जेल भेज दिया गया है।

ओपी प्रभारी जितेश कुमार के अनुसार उनके कार्यकाल में किसी भी अवैध धंधो के लिए ओपी क्षेत्र में कोई स्थान नहीं है। ओपी प्रभारी के कड़े तेवर से क्षेत्र में सक्रिय अवैध कारोबारियों में हलचल तेज है।

 437 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *