प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज ने 6 मई की देर शाम बोकारो जिला के हद में फुसरो बाजार पहुंचे।
फुसरो दौरे के क्रम में राजकुमार मनोज सिंह जीएसटी के आवास पर प्रेस वार्ता कर कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए ही देश का विकास कर सकती है। उन्होंने कहा कि इस बार झारखंड के 14 लोकसभा क्षेत्र में प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज करना है।
कहा कि आज पूरा विश्व में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डंका बजता है। हम देश के गरीब जनता को अनाज, गैस चूल्हा, आवास, आयुष्मान कार्ड के तहत 5 लाख तक का मुफ्त इलाज जैसे सैकड़ों कार्य किए, जिससे गरीबों का भला हो सके।
राजकुमार ने कहा कि ऐसे यशस्वी प्रधानमंत्री को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से सिर्फ हमारा देश ही नहीं पूरा विश्व गौरवित महसूस करेगा। मौके पर लोजपा के युवा प्रदेश अध्यक्ष नितेश सिंह, मनोज सिंह, कृष्ण कुमार, मनोज शर्मा आदि उपस्थित थे।
156 total views, 1 views today