आगामी 31 अक्टूबर को माले व् इंनौस अस्पताल का घेराव करेगी
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। बदहाली, बदइंतज़ामी के शिकार समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर के रेफरल अस्पताल में चिकित्सक एवं नर्सों को पदस्थापित करने, नि: शुल्क जांच की व्यवस्था कर बेहतर ईलाज की व्यवस्था करने की मांग को लेकर भाकपा माले एवं इंकलाबी नौजवान सभा के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 31 अक्टूबर को रेफरल अस्पताल ताजपुर का भाकपा माले घेराव करेगी।
भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि घेराव से संबंधित स्मार- पत्र 14 अक्टूबर को चिकित्सा प्रभारी रेफरल अस्पताल ताजपुर, सिविल सर्जन समस्तीपुर को सौंप दिया गया है।
माले नेता ने सिविल सर्जन को स्मारित करते हुए कहा है कि रेफरल अस्पताल जब 10 बेड का था, उस समय 4 नियमित एवं 4 संविदा कुल 8 चिकित्सक का पद यहां सृजित है। अब जबकि रेफरल अस्पताल का क्षमता विस्तार कर 30 बेड का कर दिया गया है।
ऐसे में चिकित्सकों एवं नर्सों का पद और अधिक सृजित होना चाहिए, जबकि पुराने सृजित 8 पद के जगह पर यहां मात्र दो चिकित्सक क्रमशः डॉ जावेद अहमद (नियमित) एवं डॉ वीरेंद्र कुमार (संविदा) कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि अधिकतर रात्री में चिकित्सक अस्पताल में रहते ही नहीं हैं। इससे इमरजेंसी मरीज को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
माले नेता सिंह ने कहा कि रेफरल अस्पताल में महिला चिकित्सक है ही नहीं। प्रसव कार्य आशा, ममता, जुनियर एएनएम आदि से कराया जाता है। इससे बच्चा- जच्चा का केजुअल्टी ज्यादा होता है। कहा कि 4 एएनएम का सृजित पद है, जबकि मात्र 3 एएनएम यहां कार्यरत हैं। अस्पताल में जांच, ऐक्स-रे, अल्ट्रासाउंड आदि व्यवस्था भी बदतर है।
माले नेता ने ताजपुर वासियों से अपील किया है कि अस्पताल में ईलाज की बेहतर व्यवस्था करने हेतु भाकपा माले संघर्षरत है। संघर्ष के अगली कड़ी में आगामी 31 अक्टूबर को 11 बजे से जुलूस निकालकर भाकपा माले ताजपुर रेफरल अस्पताल का घेराव करेगी। जिसमें बड़ी संख्या में ताजपुरवासी शामिल होकर घेराव को सफल बनाएं।
245 total views, 1 views today