ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। पूरे झारखंड (Jharkhand) में कोरोना महामारी का प्रकोप को देखते हुए 5 जनवरी से बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में व्यवहार न्यायालय तेनुघाट में सभी कामकाज ऑनलाइन शुरू हो गया।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार श्रीवास्तव (Pradeep Kumar Shrivastava) के निर्देश पर न्यायालय के कार्य पूर्व कोरोना काल की तरह ऑनलाइन कर दिया गया है। न्यायालय के मुख्य दरवाजे सभी के लिए बंद कर दिए गए हैं। किसी भी तरह के पैरवी, आवेदन, परिवाद पत्र, वाद पत्र, रिवीजन, जवाब, सनहा, शपथ पत्र, जमानत आवेदन आदि को गेट पर रखे ड्रॉप बॉक्स में डालना है।
जानकारी के अनुसार ड्रॉप बॉक्स में डाले गए आवेदनों को 24 घंटे के बाद खोला जाएगा तथा आवेदन संबंधित न्यायालय को भेज दिया जाएगा। जहां दूसरे दिन संबंधित न्यायालय में उसकी सुनवाई की जाएगी।
मालूम हो कि तेनुघाट न्यायालय में बीते 4 जनवरी को हुए कोरोना जांच में कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। राज्य और जिले में बढ़ते कोरोना महामारी को देखते हुए उच्च न्यायालय के निर्देश पर इस तरह के कार्य किए जा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार कर्मचारियों की उपस्थिति भी 50 प्रतिशत कर दी गई है। वही न्यायालय के बाहर मुवक्किल की भीड़ पहले की तरह है। जहां 80 प्रतिशत सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन कर रहे हैं। वहीं 20 प्रतिशत लोगों ने कोरोना की धज्जियां उड़ाते नजर आते हैं।
इसके लिए स्थानीय प्रशासन को सरकार (Government) के निर्देश का पालन कराने के लिए पुलिस प्रतिनियुक्त करना होगा। मास्क नहीं लगाने वाले, दुकानदारों, सब्जी विक्रेताओं पर कड़ाई से इसका पालन कराना होगा। जिससे कोरोना महामारी से बचा जा सके।
395 total views, 1 views today