ऑनलाइन करें स्लॉट बुक, ऑन स्पॉट भी होगा पंजीकरण-उपायुक्त

टीकाकरण में लोगों का सहयोग करें वैक्सीनेटर एवं स्वास्थ्य कर्मी-उपायुक्त

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी  Bokaro district deputy commissioner Kuldeep choudhary) पीरतय ने 12 जुलाई को अपने कार्यालय कक्ष में बताया कि 13 जुलाई को जिले के 68 सेशन साइटों पर कोविड का टीका लगाया जाएगा।

इसको लेकर सभी तैयारी विभाग द्वारा सुनिश्चित कर ली गई है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी शहरी/ग्रामीण/प्रखंड क्षेत्रों में कोविड-19 का टीका दिया जाएगा। आमजन टीका के लिए covin.in पोर्टल पर जाकर स्लॉट बुक कर सकते हैं।

इस अवसर पर जिला उपायुक्त चौधरी ने टीकाकरण कार्य में लगे सभी वैक्सीनेटरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों से टीकाकरण कार्य में आम लोगों का सहयोग करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सेशन साइटों पर पहुंचने वाले लोगों को टीकाकरण के लिए ऑन स्पॉट पंजीकरण करें और उन्हें सुरक्षित टीका लगाएं।

इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपायुक्त ने टीकाकरण कार्य की मॉनिटरिंग सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक को करने का निर्देश दिया। साथ ही टीकाकरण के लिए आम लोगों को जागरूक करने के लिए भी सक्रियता बढ़ाने को कहा।

*जिले में इन सेशन साइटों पर होगा टीकाकरण:-*
बोकारो स्टील सिटी- 13 सेशन साइट:- बोकारो स्टील सिटी के पुस्तकालय मैदान में 9 सेशन साइटों पर। बोकारो क्लब वन एवं बोकारो क्लब टू में। जीजीपीएस बोकारो एवं सेंट जेवियर बोकारो स्थित सेशन साइटों में।

*गोमियां प्रखंड के 7 सेशन साइट- साड़म पुर्वी, साड़म पश्चिम पंचायत, सरहचिया पंचायत, ललपनियाँ पंचायत हजारी पंचायत, एसडीएम तेनुघाट एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमियां।

चंदनकियारी प्रखंड के 4 सेशन साइट- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदनकियारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदनकियारी 2.0, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदनकियारी 3.0 एवं भोजुडीह रेलवे स्टेशन।

पेटरवार प्रखंड के 6 सेशन साइट- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार, पंचायत सदमाकला, पंचायत दारिद, पंचायत उत्तरसारा, पंचायत मायापुर, पंचायत ओरदाना।
चास प्रखंड के 10 सेशन साइट- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चास वन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरा चास, एस डी बालीडीह, पीएचसी पिंड्राजोरा, पंचायत खामरबेंडी, पंचायत तुरीडीह, पंचायत बाबूडीह, अटल क्लीनिक 17, उप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कैलाश नगर, झोपुड़ी कॉलोनी।
कसमार प्रखंड के 6 सेशन साइट- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैराचातर, एचएससी मुरहुलसुदी, स्वास्थ्य उप केंद्र बगदा, स्वास्थ्य उप केंद्र सिंहपुर, स्वास्थ्य उप केंद्र टैंगटोना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमार।
बेरमो प्रखंड के 12 सेशन साइट- स्वास्थ्य उप केंद्र गोविंदपुर, एडीपीएचसी रटारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरमो, आरएच करगली, एसडीएच बेरमो, ऑफिसर क्लब कथारा, पंचायत कुरपनियां, पंचायत बेरमो पूर्वी, पंचायत जारंगडीह उत्तरी, पंचायत तारमी, पंचायत तुरियो, पंचायत रंगामटिया पश्चिम।

नावाडीह प्रखंड के 6 सेशन साइट- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावाडीह, पंचायत भेंड्रा, पंचायत मध्य तेलो, पंचायत नर्रा, पंचायत तारानारी, पंचायत तरंगा। तथा।
जरिडीह प्रखंड के 4 सेशन साइट- पंचायत तांतरी दक्षिण, पंचायत खुटरी जरिडीह, पंचायत तांतरी उत्तरी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरिडीह शामिल है।

 209 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *