प्रहरी संवाददाता/मुंबई। शिक्षा निरीक्षक कार्यालय द्वारा 6 सितंबर से तालुका स्तरीय विज्ञान मेला आयोजित करने का आदेश दिया था। इस बिच गणेशोत्सव 31 अगस्त से 9 सितंबर तक होने के कारण तिथि में बदलाव के लिए शिक्षक भारती (Teacher Bharti) के आग्रह पर छह सितंबर से शुरू होने वाली विज्ञान प्रदर्शनी की तिथियों में बदलाव किया गया है।
अब यह प्रदर्शनी 12,13 सितंबर को ऑनलाइन (Online) होगी। यह जानकारी शिक्षक भारती महाराष्ट्र राज्य (Maharashtra State) के कार्याध्यक्ष सुभाष किसन मोरे ने दबंग दुनिया से साझा किया है।
गौरतलब है कि गणेशोत्सव 31 अगस्त से 9 सितंबर तक लगातार मंगाया जायेगा। इस बीच अधिकांश छात्र छुट्टी पर हैं। 5 सितंबर को गौरी गणपति विसर्जन होने के कारण कोंकणी शिक्षक गांव जाते हैं। इस सभी के मद्देनजर विज्ञान प्रदर्शनी की तैयारी और व्यवस्था के लिए पर्याप्त समय नहीं होगा।
संगठन द्वारा की गई मांग (Demanded by the organization) के अनुसार शिक्षा निरीक्षक उत्तर ने 6 सितंबर से शुरू होने वाली तालुका स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी की तिथियों को बदलने और 12 और 13 सितंबर को उक्त विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित करने का आदेश दिया है।
285 total views, 1 views today