सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के बच्चों के बीच 15 मई को ऑनलाइन सलाद बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल की प्राचार्य की अध्यक्षता में उक्त आयोजन की गई।
जानकारी के अनुसार डीएवी गुवा के कक्षा एलजी से कक्षा पंचम तक के बच्चों ने विभिन्न डिजाईनिंग के सलाद बनाकर ऑनलाइन परोसते हुए एक से बढ़कर एक प्रदर्शन किया।
बच्चों ने आयोजित ऑनलाइन सलाद बनाओ
प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के खाद्य सामग्री यथा खीरा, गाजर, मूली, टमाटर, चुकंदर, सेव, संतरा, नींबू का प्रयोग कर डिजाइनदार प्लेट मे बनाकर सलाद को परोश कर दिखाया।

विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों की आयोजित इस प्रतियोगिता में बच्चों एवं बच्चों के साथ मददगार अभिभावको में विशेष उत्साह एवं हर्ष देखा गया। उनके अंदर यह भावना जागृत हुई कि अपने खाने के साथ सलाद रूपी भोजन को भी अवश्य ग्रहण करेंगे।
इस संदर्भ में स्कूल के प्राचार्या उषा राय ने बताया कि बच्चों को स्वस्थ रखने हेतु उनके अंदर पोषण युक्त भोजन के साथ-साथ सलाद खाने में अवश्य ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि बच्चों को सलाद के बारे में जानकारी रहेगी तो वे निरंतर इसका उपयोग कर स्वस्थ रहेंगे।
आयोजित प्रतियोगिता में एलकेजी के आयरा खान, अक्षय कुमार व अन्य का उम्दा प्रदर्शन देखा गया। विद्यालय के शिक्षकों में भास्कर चंद्र दास, ज्योति सिन्हा, मोनिका महंता, अनसूया मोहंती, अनीला एक्का श्रीपर्णा, अनीशा राय चौधरी, ज्योति गिरी व अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं को बच्चों के साथ शामिल देखा गया।
163 total views, 1 views today