प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट थाना के समीप 21 अक्टूबर को बोकारो ट्रेफिक पुलिस द्वारा अपने उच्च पदाधिकारियों के दिशा निर्देश पर वाहन जाँच अभियान चलाया गया। जांच दल में सहायक अवर निरीक्षक सोना मुंडा, शैलेन्द्र महतो, ट्रैफिक जवान बिनोद कुमार एवं फूलचंद रजवार शामिल थे।
इस अवसर पर ट्रैफिक एएसआई मुंडा ने बताया कि वाहन जाँच के दौरान 34 वाहन चालको से कुल 47 हजार रुपये ऑन लाईन जुर्माना के तौर पर वसूला गया। उक्त राशि इन्सुरेंश पेपर, वाहन पेपर, ड्राइवरी लाइसेंस, प्रदूषण पेपर और सीट बेल्ट की जाँच के क्रम में वसूला गया।
209 total views, 1 views today