सेवानिवृत कर्मी अब अपने मेडिकल बिल का कर सकेंगे ऑनलाईन ट्रैकिंग
एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। डिजिटल इंडिया की प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए एवं कार्यक्षेत्र में अधिकाधिक डिजिटाइजेशन के साथ आगे बढ़ते हुए 27 जून को सीसीएल मुख्यालय दरभंगा हाउस रांची में सेवानिवृत कर्मियों के लिए बिल ट्रैकिंग से संबंधित ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ किया गया। ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ सीसीएल के सीएमडी पी. एम. प्रसाद ने स्विच ऑन कर किया।
इस अवसर पर सीसीएल के सीएमडी पी.एम. प्रसाद सहित पूर्व सीएमडी एस.के. वर्मा एवं गोपाल सिंह, निदेशक तकनीकी एवं संचालन राम बाबू प्रसाद, निदेशक कार्मिक हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) बी. साईराम, मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) पंकज कुमार, एमसीएल के पूर्व निदेशक कार्मिक जी. डी. गुलाब, आदि।
जेसीएससी सदस्य एवं विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष एवं मुख्यालय कर्मचारीगण उपस्थित थे। मौके पर सीएमडी प्रसाद ने अपने संबोधन में मेडिकल एवं प्रणाली विभाग को साधुवाद देते हुये कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से सेवानिवृत कर्मी अपने मेडिकल बिल को सहजता से अब ऑनलाइन ट्रैक कर पायेंगे।
इस अवसर पर पूर्व सीएमडी, निदेशकगण एवं जेसीएससी सदस्यों ने भी सीसीएल प्रबंधन के इस पहल का स्वागत करते हुये इसकी सराहना की, तथा कहा कि यह पोर्टल सेवानिवृत कर्मियों के लिए निश्चित रूप से लाभकारी होगा।
ज्ञात हो कि सीसीएल के निदेशक कार्मिक हर्ष नाथ मिश्र के कुशल मार्गदर्शन में प्रणाली विभाग के अधिकारियों ने इस पोर्टल को विकसित किया है। इस पोर्टल द्वारा सेवानिवृत कर्मी अपने बिल से संबंधित प्रत्येक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इस पोर्टल के द्वारा बिल प्राप्त होने पर संबंधित कर्मी को एसएमएस द्वारा सूचित किया जायेगा।
एसएमएस में संबंधित बिल का रिफरेंस नम्बर होगा, जिसके माध्यम से कर्मी ऑनलाइन लॉग इन कर इसकी वस्तुस्थिति जान सकेंगे। इसके अलावा बिल में किसी प्रकार की त्रुटि को भी एसएमएस एलर्ट के माध्यम से सूचित किया जायेगा। अंतत: अनुमोदन एवं बिल भुगतान की जानकारी पंजिकृत मोबाईल पर प्राप्त कर सकेंगे।
इस अवसर पर सीसीएल की पत्रिका उत्कर्ष का भी विमोचन किया गया। इस पत्रिका में सीसीएल की विभिन्न गतिविधियां एवं रोचक आलेख, कहानी, कविता इत्यादि प्रकाशित किये जाते हैं। बताया जाता है कि, महाप्रबंधक (प्रणाली) वी.एस. महाराज की टीम, सीसीएल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ सुमन सिंह और सीएमएस डॉ रत्नेश जैन ने उक्त पोर्टल के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
191 total views, 1 views today