एस. पी. सक्सेना/पटना (बिहार)। भारतीय कवि संघ के पटल पर बीते 22 मई को शाम 4 बजे से ऑनलाइन (Online) कवि सम्मेलन का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में कविगण शामिल हुए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राम निवास तिवारी ने श्री गणेश और मां शारदे की छायाचित्र प्रतिस्थापित कर छायाचित्र पर माल्यार्पण किया। साथ ही भारतीय कवि संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम कुंवर भारती ने दीप प्रज्वलित किया।
इस अवसर पर संतोष श्रीवास्तव (Santosh Srivastava) ने अपनी सुमधुर आवाज में सरस्वती मां की वंदना गाकर कार्यक्रम का आरंभ किया। इसके पश्चात श्याम कुंवर भारती ने देवी मां का सुंदर भोजपुरी गीत गाया। शिखा गोस्वामी ने सुन्दर स्वागत गीत गाकर मुख्य अतिथि तिवारी, विशिष्ट अतिथि सुधीर श्रीवास्तव एवं सभा अध्यक्ष श्याम कुंवर भारती का स्वागत किया।
इस अवसर पर स्वागत भाषण दीपांशु पांडेय ने प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि तिवारी ने अपना मार्गदर्शक उद्बोधन प्रस्तुत किया। शिखा गोस्वामी और प्रतिभा जैन ने मंच का बेहतरीन संचालन कर कार्यक्रम में समां बांध कर रखा।
विशिष्ट जनों के उद्बोधन के उपरांत काव्य पाठ का शुभारंभ हुआ। करीब 29 कवि, कवयित्रियों ने जम कर काव्य रंग बिखेरे। जिसमें मुख्य रूप से निक्की शर्मा रश्मि (मुम्बई), श्रीराम राय, शिक्षक (झारखंड), शिखा गोस्वामी निहारिका (छत्तीसगढ़), डॉ. नीलिमा तिग्गा (अजमेर),भास्कर सिंह माणिक (कोंच), संतोष तोषनीवाल इंदौर (मध्य प्रदेश), सुधीर श्रीवास्तव गोण्डा (उत्तर प्रदेश), संजय जैन बेज़ार इंदौर, महेंद्र जैन ‘मनु’ इन्दौर, आदि।
संतोष श्रीवास्तव “विद्यार्थी”सागर, प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान सागर मध्यप्रदेश, एल एस तोमर मुरादाबाद, डॉ स्वामी अध्यापक बीकानेर राजस्थान, किरन ‘राज़’ झारखण्ड, डाॅ सुमन मेहरोत्रा मुजफ्फरपुर, बिहार, प्रियंका साव, पश्चिम बंगाल, श्याम कुंवर भारती, रजनी प्रभा, आदि।
दीपांशु पांडेय, सुमित मानधना ‘गौरव’ सूरत, गुजरात, अलका जैन इंदौर, हरजीत सिंह मेहरा, लुधियाना पंजाब, संतोष श्रीवास्तव “सम” छत्तीसगढ़, राजेंद्र जैन रतन जी, खुशबू शर्मादिल्ली, अंजनीकुमार’ सुधाकरजे’,ओम प्रकाश श्रीवास्तव ओम, नावेद जी, उमेश शर्मा जी,आदि।
संध्या सिंह आदि ने अपनी अपनी काव्य प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम देर रात तक चला। अंत में श्याम कुंवर भारती ने आभार व्यक्त कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।
197 total views, 1 views today