धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड (Vishnu garh Block) के हद में बनासो स्थित दौलत महतो मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में 7 जनवरी को कोवीड-19 के बढ़ते प्रभाव के कारण बीएड (BAD) सत्र 2021-23 के प्रशिक्षुओं के लिए ऑनलाइन ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। संचालन प्रो० ओमकार नाथ शर्मा ने किया।
आयोजित ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम (Online Training Program) में प्रशिक्षुओं को उनके बीएड पाठ्यक्रम एवं सत्र की अवधि में संपादित किये जाने वाले सहगामी क्रियाओं के विषय में जानकारी दी गयी।
महाविद्यालय के सचिव रामप्रकाश भाई पटेल ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए, एक शिक्षक के रूप में मृदु भाषी व्यवहार एवं ज्ञान का संवर्धन को अनिवार्य बताया। प्राचार्य डॉ सुनील कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक हीं अपने शिक्षण कौशल से बच्चों के भविष्य सँवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
इस कार्यक्रम में प्रोफेसर कुमारी सवर्णा मिश्रा, बबली कुमारी, संजय चौरसिया, जितेंद्र मेहता, राघवेंद्र प्रताप, वीरेंद्र देव, शशिभूषण देव, अशोक कुमार झा, संतोष कुमार, विनोद कुमार, धर्मनाथ महतो, सौरभ सुमन, राजेश कुमार, मो इलियास एवं संबंधित सत्र के सभी प्रशिक्षुओं की ऑनलाइन उपस्थिति रही।
579 total views, 3 views today