एस. पी. सक्सेना/मुजफ्फरपुर (बिहार)। सामयिक परिवेश पत्रिका हिमाचल प्रदेश पटल पर 14 जून की संध्या ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया। गोष्ठी कार्यक्रम में रचनाकारों ने एक से बढ़कर एक रचनाओं से पटल को सुशोभित कर दिया।
उक्त कार्यक्रम की शुरुआत कवियित्री अंजू भारती के सरस्वती वंदना से किया गया। इस अवसर पर सामयिक परिवेश संस्था की संस्थापिका ममता मेहरोत्रा ने कहा कि सामयिक परिवेश पटल ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कार्यक्रम में बराबर स्थान रखता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जय प्रकाश अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में सामयिक परिवेश पटल को सर्वश्रेष्ठ और परिवार की भांति बताया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ सुमन मेहरोत्रा ने भी पटल को सबसे शानदार कहा।
कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन मुजफ्फरपुर की युवा कवयित्री सविता राज ने किया। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों को अंत तक जोड़े रखा।
इस अवसर पर काव्य पाठ प्रस्तुत करने वालों में माधवी लता, रामबाबू शर्मा (दौसा राजस्थान), रामनिवास तिवारी आशुकवि (निवाड़ी मध्यप्रदेश), डॉ राम शरण सेठ (छटहाॅं, मिर्जापुर उत्तर प्रदेश), अंजू भारती, डॉ सुमन मेहरोत्रा (मुजफ्फरपुर बिहार), जय प्रकाश अग्रवाल, डॉ पुष्पा गुप्ता, बृज किशोर त्रिपाठी, रंजू सिन्हा, ईश्वर चंद्र जयसवाल, शोभारानी तिवारी (इन्दौर), आदि।
किशन लाल कहार (बूंदी राजस्थान), डॉ सुनील कुमार उपाध्याय, डॉ मीना कुमारी परिहार, नवेद रज़ा दुर्गवी (दुर्ग छत्तीसगढ़), निलम अग्रवाला (खड़गपुर), शिवानी गौड (पटना बिहार), प्रो(डॉ) शरद नारायण खरे, डॉ रवींद्र कुमार ठाकुर (बिलासपुर हिमाचल प्रदेश) रहे।कार्यक्रम के अंत में संचालन कर रही सविता राज ने अपनी प्रस्तुति दी, जबकि कार्यक्रम का समापन डॉ मीना कुमारी परिहार के शानदार आभार उद्बोधन के साथ किया गया।
204 total views, 1 views today