नालसा एवं डालसा के निर्देशानुसार जिला सेवा विधिक प्राधिकरण ने किया आयोजन
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। राष्ट्रीय बालिका दिवस (National girl child day) के अवसर पर 24 जनवरी को नालसा एवं डालसा के निर्देशानुसार जिला सेवा विधिक प्राधिकरण बोकारो की सचिव लूसी एस. तिग्गा ने इम्मौल हाई खान लॉ कॉलेज बोकारो (Immaul hai Khan Law College Bokaro) में ऑनलाइन (Online) विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम में एजुकेशन एक्ट 2009, मेडिकल टर्मिनेशन आप प्रेग्नेंसी संशोधन अधिनियम 2001, बाल विवाह प्रतिषेद्ध अधिनियम 2006, सुकन्या समृद्धि योजना आदि की विस्तृत कानूनी जानकारी दी। कार्यक्रम में कालेज के प्रिंसिपल विनोद कुमार, डॉ जी गौसे, मनजीत कुमार समेत कालेज के दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
कार्यक्रम में प्रोजेक्ट शिशु अंतर्गत कोविड 19 से जिन बच्चों के माता-पिता की मृत्यु हो गई थी, उन्हें चिन्हित कर नेहा कुमारी, सुमर कुमारी, सीमा कुमारी को स्पानसर्शिप योजना के तहत दो हजार रुपए का चेक जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो प्रदीप कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्रदान किया गया।
इस अवसर पर न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय आलोक दूबे, पैनल अधिवक्ता सुचित्रा रानी हलधर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी वीणा कुमारी, डीसीपीओ आदि उपस्थित थे।
वहीं, बेरमो प्रखंड के हद में अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो में भी जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो के सचिव के निर्देशानुसार बालिका दिवस के अवसर पर भ्रूण हत्या निषेध पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त बैठक की अध्यक्षता डाॅ शिल्पी आनंद ने किया। कार्यक्रम (Program) में मुख्य वक्ताओं में हाईकोर्ट के अधिवक्ता आकाश गौरव, बेरमो महिला थाना प्रभारी गुलाब किष्पोट्टा, प्रखंड प्रमुख गिरजा देवी एवं अन्य उपस्थित थे।
348 total views, 1 views today