एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। कहानिका हिंदी पत्रिका द्वारा 3 जुलाई की संध्या 7 बजे से ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कहानिका हिंदी पत्रिका के यूपी राज्य सह मीडिया प्रभारी सुधीर श्रीवास्तव और संपादक रजनी प्रभा के जन्म दिन तथा कृति तिवारी प्रभारी उप संपादक एमपी अध्याय, प्रतिभा जैन सूचना प्रभारी के विवाह संपन्न होने के अवसर पर ऑनलाइन कवि सम्मेलन का भव्य और शानदार आयोजन किया गया।
इस आयोजन में बड़ी संख्या में अतिथियों और कवियों ने भाग लिया। मंच संचालन तारकेश्वर मिश्रा जिज्ञासु अंबेडकर नगर यूपी सरस्वती वंदना अनुभव छाजेड़ पटना, गणेश वंदना एवं स्वागत गीत प्रियंका साव, देवी गीत प्रधान संपादक कहानिका श्याम कुंवर भारती, आदि।
मुख्य अतिथि पूर्व सेना अधिकारी यूपी आर पी तिवारी, विशिष्ठ अतिथि पूर्व सेना फ्लाइंग ऑफिसर दिल्ली अमरनाथ पांडेय, राज्य प्रभारी गुजरात अध्याय कहानिका गुलाब चंद पटेल, स्वागत भाषण संपादक कहानिका रजनी प्रभा, धन्यवाद ज्ञापन राज्य प्रभारी छत्तीसगढ़ अध्याय नरेंद्र वैष्णव ने किया।
ऑनलाइन कवि सम्मेलन में उपस्थित कवियों में मुख्य रूप से आर पी तिवारी, नरेंद्र वैष्णव, रमेश द्विवेदी, वीना सिंह , पुष्पा, पूजा त्रिवेदी, जयकांत मिश्रा (दुबई), कृष्णानंद कनक, संतोष श्रीवास्तव, रजनी प्रभा, स्नेहलता पांडेय और श्याम कुंवर भारती ने भाग लेकर आयोजन में अपने मधुर काव्य पाठ से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। सबने सुधीर श्रीवास्तव और रजनी प्रभा को जन्म दिन तथा कृति तिवारी और प्रतिभा जैन के विवाह की शुभकामनाएं दी।
ऑनलाइन कवि सम्मेलन में श्याम कुंवर भारती ने अपने मुक्तक के माध्यम से सभी को बधाई दिया और काव्य पाठ के रूप में स्व रचित भोजपुरी कजरी गीत का पाठ कर सबको भाव विभोर कर दिया।
212 total views, 1 views today