एस.पी.सक्सेना/पटना (बिहार)। सामयिक परिवेश हिंदी पत्रिका के उप्र प्रदेश अध्याय पर दिसंबर माह में भव्य मासिक ऑनलाईन कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
जिसमें बड़ी संख्या में कवियों ने भाग लिया। उक्त जानकारी 23 दिसंबर को पत्रिका के सह संपादक सह राष्ट्रीय सलाहकार श्याम कुंवर भारती ने दी।
भारती ने बताया कि सामयिक परिवेश उप्र प्रदेश अध्याय पर बीते 18 दिसंबर को शाम 5:00 बजे से ऑनलाइन (Online) कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
सम्मलेन में विशिष्ट अतिथि पत्रिका की प्रधान संपादक ममता मेहरोत्रा और संपादक संजीव मुकेश एवं मुख्य अतिथि संजीव सारस्वत उपस्थित थे। कार्यक्रम (Program) का शुभारम्भ मुख्य अतिथि संजीव सारस्वत ने किया। स्वागत भाषण सभाध्यक्ष परमहंस तिवारी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संचालन की बागडोर अतीव सुंदर रूप में एवं कुशलतापूर्वक सामयिक परिवेश उप्र प्रदेश अध्याय की उप राज्य प्रभारी विभा तिवारी ने सम्हाली। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. कमला माहेश्वरी द्वारा मां सरस्वती के पूजन और वंदन से हुआ।
यहां कमला माहेश्वरी ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित साहित्यकारों का सुमधुर कंठ से आवभगत ने सभी का मन मोह लिया। तत्पश्चात संजीव सारस्वत ने अपने काव्य मुक्तकों से पटल मनोरंजक कर दिया।
पटल संयोजन का कार्यभार उप्र प्रदेश अध्याय की उप संपादक डॉ. गरिमा त्यागी ने संभाला। मौके पर मीडिया प्रभारी अशोक गोयल एवं राज्य प्रभारी भास्कर सिंह माणिक की संदेशप्रद रचनाओं ने पटल को भावों से ओतप्रोत कर दिया। इसके पश्चात प्रतिभागियों के काव्य पाठ का दौर शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक अनवरत चलता रहा।
इसमें तकरीबन 20 प्रतिभागियों संजीव श्रीवास्तव, अशोक गोयल, विभा तिवारी, डॉ. गरिमा त्यागी, डॉ कमला माहेश्वरी, भास्कर सिंह माणिक, अंजनी कुमार सुधाकर, पुनम देवी, रामदेव शर्मा, गीता पांडेय, परमहंस तिवारी, राम शरण सेठ, आदि।
ईश्वर चंद्र जयसवाल ने अपनी शानदार रचनाएं प्रस्तुत की और एक दूसरे की रचनाओं पर उत्साहवर्धक प्रतिक्रिया भी दी। धन्यवाद ज्ञापन सामयिक परिवेश उप्र अध्याय की ओर से उप संपादक डॉ गरिमा त्यागी एवं सभाध्यक्ष परमहंस तिवारी ने किया।
355 total views, 1 views today