राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह ने डीएमएफटी मद से ईट भट्टा हरिजन टोला में बनने वाले आंगनबाड़ी केंद्र का 14 मार्च को ऑनलाइन शिलान्यास किया।
जानकारी के अनुसार यह योजना लगभग 11 लाख 72 हजार रुपए लागत की है। यहां गोविंदपुर ई पंचायत के मुखिया बीएन महतो एवं पंचायत समिति सदस्य अनिता देवी ने नारियल फोड़ कर शिलान्यास समारोह की शुरुआत की।
इस संबंध में पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि यहां ईट भट्टा हरिजन टोला में आंगनबाड़ी भवन की अति आवश्यकता थी। यहां के बच्चे जर्जर सामुदायिक भवन में पढ़ने को विवश थे। इस अवसर पर संवेदक उमेश सिंह सहित सेविका आरती देवी, सुनीता महतो, रामटहल महतो, सुनिल महतो सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
111 total views, 1 views today