विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में होसिर में ओएनजीसी की ओर से टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट (Tournament) की बिजेता जय भारत क्लब मंडल टोला रहा।
होसिर उच्च विद्यालय मैदान में 29 जनवरी को टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। ओपनिंग मैच ओएनजीसी होमगार्ड इलेवन एवं जय भारत क्लब मंडल टोला के बीच खेला गया। टॉस जीतकर जय भारत की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाया। वही 196 रनों का पीछा करते हुए होमगार्ड इलेवन ने 19.2 ओवर में 156 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस मैच में जय भारत की टीम 40 रनों से जीत दर्ज करते हुए मैच को अपने नाम किया। मौके पर टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के तौर पर ओएनजीसी पदाधिकारी आदित्य जौहरी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राजीव प्रसाद उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि जौहरी ने कहा कि बड़े गर्व की बात है कि यूथ सेंटर होसिर अपनी 50 वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस अवसर पर उन्होंने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि क्रिकेट का खेल आपसी भाईचारा को बढ़ावा देता है। साथ ही युवाओं को इस खेल से आगे बढ़ने का मौका भी मिलता है। मौके पर स्थानीय मुखिया राम लखन प्रसाद, पूर्व मुखिया घनश्याम राम, यूथ सेंटर होसिर के अध्यक्ष अजीत कुमार सहाय, क्रीड़ा सचिव अमर वर्मा, भगवानदास राम, अशोक पाठक, विनोद तिवारी, राजेंद्र ठाकुर, प्रवीण कुमार आदि मौजूद थे।
490 total views, 1 views today