ओएनजीसी ने स्वच्छता रथ रवाना कर व् नुक्कड़ नाटक से रहिवासियों को किया जागरूक
विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ओएनजीसी (ONGC) की ओर से स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाकर तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रहिवासियों को जागरूक किया।
गोमियां प्रखंड (Gomiyan Block) के हद में पलिहारी गुरूडीह पंचायत स्थित काली मंदिर के समीप 9 जुलाई को ओएनजीसी की ओर से एक नुक्कड़ सभा की गई। नुक्कड़ सभा में आये टोली ने कहा कि हम नाटक के जरिए रहिवासियों को स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं, ताकि लोग अपने आसपास स्वच्छता पर ध्यान दे।
साथ हीं बीमारियों से दूर रहे। पानी को संरक्षित करें और आने वाली पीढ़ी को एक सीख दे। कहा गया कि महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था, उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी नहीं थी। बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना थी। आज हम सभी का कर्तव्य है, श्रमदान कर स्वच्छता अभियान को चरितार्थ करे।
दुनिया के जो देश स्वच्छ दिखते हैं, उसका कारण है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते। ना हीं गंदगी होने देते हैं। स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया एक कदम पूरे भारत (India) को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा। इस नुक्कड़ सभा को देखने के लिए रहिवासियों की भारी भीड़ मौजूद थी। इस अवसर पर स्वच्छता रथ को रवाना किया गया।
162 total views, 1 views today