प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। ओएनजीसी कंपनी (ONGC Company) द्वारा 23 फरवरी कॉ गोमियां प्रखंड के हद में हजारी पंचायत के खुद गड्ढा स्थित मध्य विद्यालय में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के मुख्य अतिथि गोमियां विधायक (Gomiyan MLA) की ओर से आजसू (Ajsu) केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा एवं हजारी पंचायत के मुखिया चंद्रदीप पासवान मौजूद थे।
इसलिए अवसर पर उपस्थित दोनों आगंतुको ने संयुक्त रूप से नेत्र जांच शिविर कार्यक्रम का उद्घघाटन किया। शिविर में उपस्थित दर्जनों महिला, पुरुष रहिवासियों ने अपने नेत्र की जांच करवाई।
मौके पर ओएनजीसी की ओर से रामा राव, एल तिग्गा, संजय होटवाल, डॉ आलम, मिनहाज अंसारी, अर्जुन प्रजापति, आशीष शर्मा, बसंत स्वर्णकार, अशोक यादव सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
545 total views, 1 views today