पियूष पांडेय/बड़बील (उड़ीसा)। केंदुझर जिला के भद्रासाही पंचायत के टोंटो गांव स्थित नरभेराम पावर एंड स्टील कंपनी द्वारा एक सप्ताह का वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम का विधिवत उद्घघाटन 7 जुलाई को कंपनी के उपाध्यक्ष सदानंद राणा, ग्वाली वन प्रमंडल पदाधिकारी अक्षय मोहंती, भद्रसाही पंचायत के सरपंच प्रमिला नायक एवं नायब सरपंच सुरेश मुंडा ने किया।
इस अवसर पर कंपनी के खान प्रबंधक प्रशांत महंती, विद्युत विभाग के प्रमुख सरोज देव, खान सुरक्षा प्रमुख घनश्याम बेरा, पर्यावरण विभाग के प्रमुख अतनु बंदोपाध्याय, भू-विज्ञानी सुभम बेहरा, सुदाम जोश, धनेश्वर मल्लिक, विजय साहू, विवेकानंद जेना, सौभाग्य बेहरा और प्रशांत मोहंती उपस्थित थे।
इस अवसर पर नरभेराम पावर एंड स्टील कंपनी उपाध्यक्ष राणा ने कहा कि सभी को अपने स्तर पर पेड़ लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वृक्ष हमें एक बेहतर और स्वस्थ दुनिया बनाने की ओर ले जाएगा। इसके माध्यम से हम प्रकृति से जुड़ते हैं। उन्होंने कहा कि आज लगाया गया एक पौधा कल का ऑक्सीजन सिलेंडर होगा। साथ हीं इस ग्रह को बेहतर और खुशहाल बनाएगा।
राणा ने उपस्थित जय जगन्नाथ महिला स्वयंसेवी सदस्यो सोम्भारी महंतो, सुलेखा गोप, ऊषा पूर्ति, प्रतीमा लोहार, दीपा लोहार एवं राखी लोहार से पेड़ लगाने का अनुरोध किया। उन्होंने घोषणा की कि सबसे अच्छे पेड़ लगानेवाले को पुरस्कृत किया जाएगा।
गुआली वन अधिकारी मोहंती ने सभी से वनों की देखभाल करने की अपील की। साथ हीं कहा कि पेड़ लगाएं और दूसरों से भी पेड़ लगवायें, तभी हम सभी सुरक्षित और स्वस्थ रह सकेंगे।
332 total views, 1 views today