विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में तुलबुल पंचायत के नीम टोला जंगली हाथियों का आतंक बरकरार है।
यहां जंगली हाथी के झुंड ने एक ग्रामीण की जान ले ली। मृतक स्थानीय रहिवासी तिजू प्रजापति बताया जा रहा है। स्थानीय विधायक के पहल पर आश्रित को तत्काल सहायता राशि दिया गया।
तुलबुल पंचायत के नीम टोला रहिवासी तिजु प्रजापति (Tiju Prajapati) का शव गुदुबेडा के खिजुरिया टांड़ के जंगल में 4 नवंबर को मिला। इस घटना के संबंध में समाजसेवी अनिल प्रजापति ने बताया कि आए दिन हाथियों के आतंक से रहिवासी परेशान रहते हैं।
कभी ग्रामीणों के खपरैल मकान को ध्वस्त करते हैं, तो कभी उनकी फसल को बर्बाद कर देते हैं। जंगली हाथियों के आतंक से ग्रामीण इतने परेशान हैं कि शाम होते हीं अपने अपने घरों में दुबक जाते हैं।
प्रजापति ने बताया कि तीन दिन पूर्व ही तिजु प्रजापति अपने घर से जंगल की ओर गया था। लेकिन वह लौट कर नहीं आया। कुछ ग्रामीण अपने जानवरों को लेकर जंगल गए थे उन्होंने ही बताया की हाथियों के कुचलने से उसकी मौत हो गई। इस घटना से ग्रामीण और भी भयभीत हो चुके हैं।
समाजसेवी प्रजापति ने इस घटना पर दुःख जाहिर कर शोक संवेदना व्यक्त की है। जानकारी के अनुसार घटना के बाद गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो के पहल पर वन विभाग द्वारा मृतक के आश्रित को तत्काल 25 हजार रुपये सहायता राशि दिया गया, साथ हीं कहा गया कि बाद में और तीन लाख की सहायता राशि दिया गया।
306 total views, 1 views today