एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह कोयला स्टॉक में 30 अगस्त की सुबह 4:30 बजे सुरक्षा बलों द्वारा की गयी छापेमारी में अवैध कोयला लदा एक बाईक सहित साईकिल बरामद किया गया। छापामारी दल का नेतृत्व क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील गुप्ता कर रहे थे।
महाप्रबंधक कथारा क्षेत्र के आदेशानुसार क्षेत्रीय रात्री गस्ती दल एवं कथारा क्षेत्र के अन्य परियोजनाओं के गस्ती दल ने संयुक्त रूप से जारंगडीह कोलियरी में कोयला चोरों के विरुद्ध छापामारी किया गया। छापेमारी में जारंगडीह क्वारी कोयला स्टॉक से एक मोटरसाइकिल जप्त कर अस्थाई तौर पर महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में रखा गया है। साथ हीं बरामद एक टन अवैध कोयला जारंगडीह कोयला स्टॉक में गिरा दिया गया।
इसी प्रकार छापेमारी दल द्वारा स्वांग कोलियरी में भी छपामारी किया गया। यहां कोयला स्टॉक से दो साइकिल जप्त कर महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में रखा गया एवं एक टन कोयला जप्त कर स्वांग कोयला स्टॉक में गिरा दिया गया।
छापेमारी में क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील गुप्ता के अलावा क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी इबरार हुसैन, स्वांग कोलियरी के सुरक्षा प्रभारी
नूरुल हौदा, महाप्रबंधक कार्यालय में पदस्थापित एएसएसआई नागेश्वर नोनिया, वरीय सुरक्षा गार्ड, अशोक कुमार, रवि मुंडा, सुरक्षा गार्ड संजय कुमार दास सहित झारखंड होम गार्ड के सशस्त्र जवान अन्य परियोजनाओं में सेवारत सीसीएल के सुरक्षा गार्ड शामिल थे।
83 total views, 1 views today