आरसीएफ पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रहरी संवाददाता/ मुंबई। आरसीएफ पुलिस स्टेशन (RCF Police station) की हद में वाशीनाका (Vashinaka) के म्हाडा कॉलोनी में चोरी करने गए दो चोरों में से एक नाबालिग चोर की बिल्डिंग से गिरने से मौत हो गई। जबकि दूसरे चोर को आरसीएफ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शहबाज खान (21) पर आई पी सी की धारा 304, 457, 380 34 के तहत मामला दर्ज किया है। अदालत ने उसे 24 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर रात मुंबई के आर सी एफ पुलिस को खबर मिली की वाशीनाका स्थित न्यू भारत नगर बिल्डिंग क्रमांक 5 से एक अज्ञात व्यक्ति की गिरने के कारण मौत हो गई।
जानकारी मिलते ही पुलिस स्टेशन में तैनात पुलिस उप निरीक्षक सुनीता हरिदास चवरे दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची। घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर तत्काल उसे शताब्दी हॉस्पिटल भेज दिया। जहां डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया।
इस बात की पुष्टि ट्रॉम्बे डिवीज़न के ए सी पी फिरोज बागवान और आर सी एफ के सीनियर बालासाहेब श्रीहरि गावते ने किया है। इस मामले की जांच पुलिस निरीक्षक सतीश तावड़े कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मृतक युवक का नाम अनवर शेख (16) है और दूसरे युवक का नाम शहबाज खान (21) हैं।
अनवर का शव मिलते ही पुलिस ने बिल्डिंग में तलाशी अभियान शुरू की, तभी पता चला की बिल्डिंग क्रमांक 5 के 4 मंजिला के एक खिलाड़ी में बंबू का सीढ़ी लटका हुआ हैं। पुलिस ने तुरंत इमारत के छत पर तलाशी शुरू किया, तभी पुलिस ने शहबाज को छत पर छुपा हुआ पाया।
शहबाज ने पुलिस को बताया की रविवार रात 2 से 2.30 बजे के बीच दोनों न्यू भारत नगर आए और वहा से कुछ बंबू एकत्रित कर सीढ़ी बनाया। उसके बाद इमारत क्रमांक 4 जो की खाली है, उसके छत पर गया और वहा से सीढ़ी लगा कर अनवर इमारत क्रमांक 5 के 503 फ्लैट में से 3 मोबाईल फोन चुरा कर वापस इमारत क्रमांक 4 में आ रहा था, तभी बंबू टूट जाने से अनवर नीचे गिर गया।
पुलिस ने शहबाज को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया और अनवर की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अदालत ने शहबाज को तीन दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
409 total views, 1 views today