संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। वैशाली जिले (Vaishali district) के हद में हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के चकनूर गांव में बीते दिनों हिंसक झड़प हुई थी। झड़प में तीन लोग घायल हो गये थे। उनमें से एक जख्मी व इलाजरत नागेश्वर राय की 6 जुलाई को मौत हो गई।
इस संबंध में मृतक नागेश्वर राय के पुत्र ने पोस्टमार्टम हाउस (Postmartam house) के समीप मीडिया कर्मियों को बताया की अशोक राय ने ही लेनदेन में विवाद होने पर तेज धारदार हथियार से हमला कर तीनों को घायल किया था। जिसमें सबसे पहले उसने अजय राय, फिर उसके पिता नागेश्वर राय और फिर गणेश राय पर हमला किया था। जिसमें से उसके पिता ने 6 जुलाई को इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया।
मृतक के पुत्र के अनुसार चकनूर में एक बथान में विवाद शुरू हुआ था। जब अशोक राय, अजय राय के बथान में पहुंचा था। उसने बताया कि अजय राय द्वारा बकाया राशि की मांग पर गुस्से में आरोपी ने अचानक हमला कर दिया। आरोपी ने अजय राय के गर्दन पर वार कर घायल कर दिया।
घटना के बाद पुलिस मामले को काफी गम्भीरता से ले रही है। मृतक के परिजनों को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया गया। मालूम हो कि कई दिनों से हाजीपुर के एक निजी क्लीनिक मे जख्मी नागेश्वर राय का इलाज चल रहा था।
261 total views, 1 views today