हरिहर क्षेत्र मेला में लगाए गए 200 अस्थाई शौचालय व् 50 हैंड पंप
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के 17वें दिन 29 नवंबर को पीएचईडी विभाग के मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने विभाग द्वारा लगायी गयी विभागीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
मंत्री बबलू ने यहां विभागीय पदाधिकारियों के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक हर घर नल जल योजना है, जिसके माध्यम से पूरे राज्य में घर-घर स्वच्छ पानी पहुंचाना विभाग का मुख्य उद्देश्य है।
विभागीय पदाधिकारियों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी सोनपुर मेले में विभाग की ओर से बेहतर कार्य करने के साथ-साथ बेहतर प्रदर्शनी के माध्यम से आमजनों को जानकारी दी जा रही है। कहा कि इस प्रदर्शनी को लगाने का मूल उद्देश्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जो पीएचईडी विभाग की ओर से किया जाता है उसकी जानकारी मिल सके।
मंत्री बबलू ने कहा कि इस वर्ष मेला क्षेत्र में 200 अस्थाई शौचालय, अस्थाई पाइपलाइन के माध्यम से 200 जगह पर पानी की व्यवस्था की गई है। वहीं 50 हैंड पंप वैसे जगह लगाए गए हैं, जहां पाइपलाइन से जलापूर्ति संभव नहीं है। कहा कि इस मेले में तीन वाटर एटीएम भी लगाए गए हैं।
स्थाई शौचालय के संबंध में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा कि अगर स्थाई शौचालय की जरूरत महसूस हुई तो विभाग द्वारा स्थाई शौचालय भी बनवाया जाएगा, लेकिन शौचालय बनवाना उतना महत्वपूर्ण नहीं है जितना उसका मेंटेनेंस महत्वपूर्ण हो जाता है।
उन्होंने कहा कि आमजन इसका इस्तेमाल तो करते हैं, लेकिन उसकी साफ -सफाई का विशेष ध्यान नहीं रख पाते। जिसके कारण स्थाई शौचालय की स्थिति ठीक नहीं रहता। यह मेला एक महीने का है इसलिए अस्थाई व्यवस्था विभाग की ओर से किया जाता है। मौके पर विभागीय पदाधिकारीगण भी मौजूद थे।
15 total views, 15 views today