प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। गोमियां में अवैध रूप से कोयला निकालने के क्रम में चाल धंसने से एक मजदूर के लापता होने की सूचना है। लापता मजदूर की खोज में सीसीएल रेस्क्यू टीम को अबतक सफलता नहीं मिल पायी है।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड क्षेत्र के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र (CCL Kathara Area) के स्वांग गोविंदपुर फेज दो के वर्षो से बंद पड़े खदान पिपराडीह मे मौजूद है। जहां से आसपास के सैकड़ो बेरोजगार चोरी छिपे कोयला निकालने का काम करते हैं। ऐसे कई खदान जो बंद है किंतु अवैध धंधेबाज जान जोखिम में डालकर बेरोजगार मजदूरों से कोयला निकलवाने का काम करते है।
बताया जाता है कि बीते 18 अगस्त को अवैध रूप से कोयला निकालने के क्रम मे ढेंढे का एक व्यक्ति खदान मे चाल धंसने से अवैध सुरंग के अंदर फंस गया। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन एवं सीसीएल प्रबंधन को दी।
सीसीएल प्रबंधन (CCL Management) ने रेस्क्यू टीम बुलाकर खदान में छानबीन करने की कोशिश की, किंतु मौसम खराब होने के कारण रेस्क्यू टीम को 19 अगस्त तक सफलता हाथ नहीं लगी। इस तरह 24 घंटे बीत जाने के बाद भी खदान के अंदर फंसे व्यक्ति का पता नहीं चल पाया। वही प्रशासन (Administration) की ओर से बताया जा रहा है कि अगले दिन भी रेस्क्यू की जाएगी।
यह घटना आग की तरह फैल गई और सैकड़ों की संख्या में आसपास के रहिवासी देखने के लिए घटनास्थल पर एकत्रित हो गये। वही घटनास्थल पर गोमियां थाना प्रभारी राजेश रंजन दल बल के साथ मौजूद थे।
301 total views, 1 views today