लूट की घटना में एक गंभीर, कब्जे में एक संदिग्ध
पीयूष पाण्डेय/बड़बिल (ओडिशा)। बीते 12 अगस्त की शाम क्योंझर जिला के हद में जोड़ा थाना क्षेत्र के देवझर पंचायत के सियालजोडा बाजार में झारखंड नंबर की अपाची बाइक पर सवार कुछ लुटेरों ने एसबीआई मिनी एटीएम से निकासी कर रहे एक व्यक्ति से एक लाख पांच हजार रुपये छीन लिये। लुटेरों ने घटना को अंजाम देने के लिए केंद्र के प्रबंधक पर बंदूक तान दी।
कयास लगाया जा रहा है कि उक्त केंद्र संचालक कमलिनी महंथ के दराज से अपराधियों द्वारा लाखों रुपये लूट लिये हैं। बताया जाता है कि 12 अगस्त को साप्ताहिक हाट होने के कारण राहगीरों ने लौटते समय लुटेरों को रोकने की कोशिश की। इस दौरान अपराधियों ने बीच-बीच में 3 राउंड फायरिंग की।
जिसमें निज़ाम साहिर, सोरेन पूर्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पास के बासुदेबपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। हालाँकि, ऐसा लगता है कि इन तीन लुटेरों में से एक लुटेरे को स्थानीय रहिवासियों ने पकड़ लिया है। जानकारी के मुताबिक चेहरे पर काली पट्टी बांधे और अपाचे बाइक पर तीन बंदूक लेकर ये लुटेरे सियालजोडा बाजार पहुंचे।
जब वे लूट कर भाग रहे थे, तो कोहलहुंडुला पंसा साही में स्थानीय रहिवासियों द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास किया गया। हालांकि, अपराधियों ने इस दौरान तीन राउंड फायरिंग की और वहां से भाग निकले। बाद में निज़ाम साही स्ट्रीट पर स्थानीय युवकों ने इस अपाचे बाइक क्रमांक-JH01BX/ 2360 के पहिये में बांस ठूंस दिया जिससे सभी लुटेरे गिर गये।
इसी समय जब लुटेरे फिर से भागने की कोशिश कर रहे थे तभी स्थानीय रहिवासियों ने बड़ी चतुराई से उनमें से एक को पकड़ लिया। हालांकि 2 अन्य अपराधी अंधेरे में वहां से भागने में सफल रहे। ग्रामीणों ने जिस लुटेरे को पकड़ा, उसकी पहचान जमशेदपुर परशुडीह इलाके के साहिल गागराई के रूप में की गयी।
घटनास्थल से झारखंड की सीमा काफी दूर होने पर इन बदमाशों ने झारखंड के नुआमुंडी रोड से भागने की योजना बनायी। घटना की सूचना मिलते ही जोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और अपाची बाइक और एक पिस्तौल जब्त कर आगे की जांच में जुट गयी है।
143 total views, 1 views today