बेरमो पुलिस संदिग्ध को हिरासत मे लेकर कर रही पूछताछ
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो थाना क्षेत्र के न्यू रोड फुसरो में सोने-चांदी ज्वेलर्स में बीते 7-8 दिसंबर की देर रात चोरों ने करीब एक लाख की संपत्ति सटर तोड़कर चोरी कर ली।
भुक्तभोगी ज्वेलर्स दुकान के संचालक बिरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि करीब दो किलो चांदी के आभूषण चोरों ने चोरी कर ली। बताया कि दूसरे दिन 8 दिसंबर की सुबह रहिवासियों ने इसकी जानकारी दी। वर्मा ने घटना की सूचना बेरमो थाना को दी। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
घटना के बाद बेरमो पुलिस द्वारा चोरों का सुराग ढूंढने के लिए लाया गया शिनाख्ती कुत्ता जोरिया के पास जाकर रुक गया। फिर वही से कुत्ता फिर लौट आया। बता दे कि अज्ञात चोरों ने सोना चांदी ज्वैलर्स नामक आभूषण दुकान से करीब एक लाख का चांदी का आभूषण गायब कर दिया। बेरमो पुलिस संदिग्ध को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है।
एक अन्य जानकारी के अनुसार बीते 7 दिसंबर की रात सर्वेश्वरी इंटरप्राइजेज कंपनी के फुसरो कार्यालय समीप खड़े बाइक की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली। फुसरो-जैनामोड़ मुख्य सड़क किनारे घनी आबादी के बीच चोरी होना कई तरह के सवाल खड़ा कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार बेरमो थाना क्षेत्र के रिवर साइड कॉलोनी घुटियाटांड करगली रहिवासी अनिल कुमार का फुसरो न्यू रोड से बाइक क्रमांक-JH09AA/3975 चोरी हो गई।
अनिल ने बेरमो थाना मे लिखित आवेदन दिया कि प्रत्येक दिन की तरह अपने सहकर्मी के साथ दामोदर नगर नया रोड से अपने बाइक स्प्लेंडर-प्रो काला रंग का लेकर फुसरो के नया रोड स्थित एसईपी कंपनी आया और उक्त मोटरसाइकिल को कंपनी के बाहर खड़ा कर अंदर चला गया। कार्य करने के बाद जब बाहर निकला तो उक्त स्थान पर मोटरसाइकिल नहीं था। काफी खोजबीन किया पर कुछ पता नहीं चला।
95 total views, 1 views today