विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड के हद में नक्सल प्रभावित चतरो चट्टी थाना क्षेत्र में धारदार हथियार से एक व्यक्ति की हत्या कर दिया गया। घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अत्यंत परीक्षण के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में चतरोचटी थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित कर्री पंचायत के दुधमो गांव मे एक आदिवासी की हत्या धारदार हथियार से कर दिया गया है। घटना बीते 14 अप्रैल की रात्रि लगभग दो से ढाई बजे के करीब की बतायी जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव मे आपसी विवाद को सलटाने को लेकर रहिवासियों की बैठक चल रही थी। रात्रि के करीब ढाई बजे गांव का 52 वर्षीय दासो मांझी उर्फ सोखा पंचायत से अपना घर जा रहा था।
इसी बीच घात लगाये अपराधियों ने धारदार हथियार से वार कर उसका सर कलम कर दिया। जिससे दासो मांझी जमीन पर गिर गया। घटना के बाद आस पड़ोस के रहिवासी जुटे तथा हो हल्ला करने लगे।
घटना के दूसरे दिन 15 अप्रैल की सुबह घटना की सूचना मिलने पर गोमियां इस्पेक्टर विनोद कुमार गुप्ता एवं चतरोचट्टी थाना प्रभारी नीरज कुमार दलबल के साथ घटना स्थल दुधमो गांव गये और शव को अपने कब्जे मे लेकर तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल अंत्यपरीक्षण के लिये भेज दिया।
इस संबंध में थाना प्रभारी कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। अत्यंत परीक्षण के बाद परिजनों को उसका शव सौंप दिया गया। मृतक के परिजनों की ओर से देर शाम लिखित आवेदन देने की बात बताई गई। घटना से गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है।
253 total views, 1 views today