प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला (Giridih District) के हद में बगोदर थाना क्षेत्र में 6 अगस्त को अलग-अलग सड़क हादसे में एक दंपति समेत तीन लोग घायल हो गए, जबकि एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार पहली घटना बगोदर थाना के हद में अटका बीस माइल के समीप घटी, जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक अर्ध विक्षिप्त व्यक्ति की मौके पर हीं मौत हो गई। दूसरी घटना बगोदर थाना क्षेत्र के मंढाला पुल के समीप घटी।
यहां एक मालवाहक ट्रक ने स्कूटी सवार दंपती को पीछे से ठोकर मार दी, जिससे दंपत्ती गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि इस दुर्घटना में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका जागेश्वरी कुमारी एवं उनके पति जागेश्वर महतो गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार मालवाहक ट्रक ने स्कूटी को रगड़ते हुए लगभग चार किलोमीटर तक ले गया। इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग एवं प्रशासन की मदद से ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना में गंभीर रूप से घायल दंपत्ति को प्राथमिक उपचार के लिए रेफरल अस्पताल डुमरी ले जाया गया। यहां से बेहतर इलाज के लिए घायलों को धनबाद रेफर कर दिया गया।
तीसरी घटना बगोदर थाना के हद में हीं घाघरा कॉलेज (Ghaghara College) के समीप की है, जहां बाइक सवार संजय साहू कॉलेज छुट्टी होने के बाद बगोदर की ओर रहे थे, इस दौरान वे दुर्घटनाग्रस्त होकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय रहिवासियों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Health Center) बगोदर लाया गया, जहां चिकित्सको द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
255 total views, 1 views today