प्रहरी संवाददाता/वैशाली (बिहार)। वैशाली जिले (Vaishali district) में ट्रैफिक इंतजाम नाकाफी होने से जुड़ा एक मामला और प्रकाश मे आया है। जिसमें सहदेई बुजुर्ग ओपी के हद में पहाड़पुर तोई निवासी महिला चांदनी देवी की जान सड़क हादसे में चली गई।
दुर्घटना 24 सितंबर की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार वैशाली जिला के हद में राजापाकर महुआ क्षेत्र के काछुआही पुल के समीप मुख्य मार्ग पर दो टेंपो की आमने-सामने भयंकर टक्कर हो गया।
इस जोरदार दुर्घटना में करीब आठ लोग जख्मी भी हुए। घटना में एक महिला की मौत हो गयी। मृतका अजय पासवान की धर्मपत्नी बताई जा रही है। घटना की खबर के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गया।
225 total views, 1 views today