विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां थाना (Gomian Police Station) के हद में गोमियां तेनु मुख्य मार्ग में दो मोटर साइकिल की भिड़ंत में एक की मौत तीन घायल। तीनों घायल बोकारो रेफर।
जानकारी के अनुसार टीवीएस मोटर साइकिल गाड़ी संख्या
Jh09AS8992 एवं हौंडा शाइन Jh09AM0636 विपरीत दिशा से दोनों गाड़ी आ जा रहे थे, तभी गोमियां हाई स्कूल के पीछे दोपहर करीब 1:00 बजे दोनों गाड़ी अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गई, इस टक्कर से गोमियां निवासी मिथिलेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो चुका था, स्थानीय लोगों ने तुरंत गोमियां सामुदायिक चिकित्सा केंद्र सभी घायलों को लाया जहां हॉस्पिटल पहुंचते ही डॉक्टरों ने मिथिलेश कुमार को मृत घोषित कर दिया एवं तीन अन्य की स्थिति गंभीर बताते हुए प्राथमिक उपचार कर बोकारो रेफर कर दिया गोमियां थाना प्रभारी आशीष खाखा अपने दल बल के साथ हॉस्पिटल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज कर अग्रिम कार्रवाई करने की बात कही।
353 total views, 1 views today