विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। मात्र बारह इंच जमीन को लेकर दो पक्षों में हुए टकराव में एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है। घायल के माथे में चोट लगने के कारण स्थिति गंभीर बतायी जा रही है।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद हजारी पंचायत स्थित गेरुआडीह बस्ती में 23 जुलाई को बासु यादव अपनी जमीन पर निर्माण कार्य कर रहा था। बासु का बेटा मिलन यादव ने बताया की अचानक उसके चचेरे भाई की पत्नी ने अपने छत से चार पांच ईटा फेका। उसके पिता झुक कर काम कर रहे थे।
ईट उनके माथा मे लगने के बाद वे घटनास्थल पर ही बेहोश हो गये। आनन-फानन में उसने अपने पिता को स्वांग स्थित निजी अस्पताल मां शारदे सेवा सदन लाया। गंभीर रूप से घायल बासु को डॉक्टरों ने माथे में छह टांके लगाए। घटना से आहत पीड़ित के पुत्र मिलन यादव ने गोमियां थाने में तहरीर दी है।
इस संबंध में गोमियां के थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि पीड़ित पक्ष से आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की छानबीन की जा रही है। घायल को देखने अस्पताल पहुंची हजारी पंचायत की मुखिया तारामणि भोक्ता ने बताया कि घटना से पूर्व दोनों पक्षों में बैठक हुई थी, आदि।
जिसमें दावा कर रहे व्यक्ति को जमीन का कागजात दिखाकर मापी करने को कहा गया था, किंतु दावा कर रहे व्यक्ति ने कागजात नहीं दिखाया और निर्माण कार्य कर रहे बासु यादव के साथ मात्र बारह इंच जमीन के लिए विवाद कर घटना को अंजाम दिया गया।
379 total views, 1 views today