मुरपा जंगल में डेढ़ सौ बोरी स्नोफेयर जब्त

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बेरमो अनुमंडल के सुदूर्वर्ती जागेश्वर बिहार के हद में कुंदाग्राम के मुरपा जंगल से पुलिस ने तस्करी कर ले जाये जा रहे डेढ़ सौ बोरी स्नोंफेयर जब्त किया है। इस संबंध में थाना प्रभारी अग्रिम कार्रवाई करने की बात कही।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 जुलाई को जागेश्वर बिहार थाना प्रभारी कन्हैया राम (Bihar police station in-charge Kanhaiya Ram) ने गुप्त सूचना के आधार पर कुंदाग्राम के मुरपा जंगल से डेढ़ सौ बोरी स्नोफेयर रखी जब्त किया है। यह पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है।

इस संबंध में थाना प्रभारी कन्हैया राम ने कहा कि पुलिस अभी छानबीन कर रही है। उन्होंने मामले में अग्रिम कार्रवाई करने की बात कही।

इससे पहले भी 20 जुलाई को तीन टन स्नोफेयर पुलिस ने जब्त किया था। बताया जाता है कि स्नोफेयर हल्का और खोखला होता है, जो बड़े पैमाने पर एलमुनियम और सिलिका से बना होता है।

जिसे आमतौर पर थर्मल पावर प्लांट में कोयले के दहन के लिए उपयोग में लाया जाता है। यह पदार्थ पानी के ऊपर तैरता है। जो पावर प्लांट से छाई के साथ निकलता है।

 210 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *