कानून के बाद भी न भूमिहीन को पर्चा, आवास और न ही पहुंच पथ की व्यवस्था-सुरेन्द्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। भूमिहीन को वासभूमि- आवास, पर्चाधारी को कब्जा, सरकारी जमीन पर बसे को पर्चा एवं दलितों के मुहल्ले में पहुंच पथ की व्यवस्था की मांग पर आगामी 10 जनवरी को ताजपुर अंचल घेराव में बड़ी भागीदारी दिलाने के उद्देश्य को लेकर 8 जनवरी को सरसौना मुशहरी में एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता स्थानीय रहिवासी टहलू सदा ने किया। बतौर अतिथि भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, खेग्रामस के प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता मौजूद थे। बैठक में स्थानीय प्रभावित रहिवासी बिन्देश्वर सदा, कामिनी देवी, अनीता देवी, सुनीता देवी, ललिया देवी आदि भी उपस्थित रही।
बैठक के दौरान उपस्थित महिला- पुरूषों को संबोधित करते हुए भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सरसौना मुशहरी वार्ड-6 में मुशहरों की बड़ी आवादी है, लेकिन वहाँ आजादी के 75 वर्ष वाद भी पहुंच पथ समेत अन्य मूलभूत सुविधा का अभाव है।
उन्होंने कहा कि आज भी यहाँ के रहिवासी पहुंच पथ के अभाव में बंधुआ मजदूर की जिंदगी जी रहे हैं। भाकपा माले पहुंच पथ की मांग को लेकर ताजपुर- समस्तीपुर से पटना तक संघर्ष करेगी। इसे लेकर आगामी 10 जनवरी को ताजपुर अंचल घेराव में एक सौ लोगों को भागीदारी दिलाने का निर्णय लिया गया।
151 total views, 1 views today