अलग-अलग हादसे में एक बच्ची की मौत, महिला समेत सात लोग घायल

अशोक सिंह/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला (Giridih district) के हद में बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड में दो अलग अलग सड़क हादसो में एक बच्ची मौत हो गयी, जबकि हादसे में एक महिला समेत सात लोग घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार पहली घटना बेको मुर्गीया टोंगरी के पास 22 नवंबर की सुबह  टेंक लोरी और स्कॉर्पियो के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। घटना में स्कार्पियो सवार सात लोग घायल हो गए। घायलों में पति पत्नी व बच्चे शामिल है।

घटना के बाद स्थानीय रहिवासियों ने सभी घायलों को ईलाज के लिए डुमरी स्थित मीना जेनरल अस्पताल भेज दिया। जहां सभी को प्राथमिक उपचार के पश्चात बोकारो रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर बगोदर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

घायलों में धनबाद जिला के हद में गोमो निवासी मनीष कुमार पिता महेंद्र प्रसाद तथा उनकी पत्नी सोनी देवी एवं बेटी निशा रानी सहित बोकारो जिला के हद में नावाडीह निवासी रंजीत कुमार तथा उनकी पत्नी दिव्या रानी तथा चालक मोहम्मद इस्लाम उर्फ बबलू शामिल हैं।

चिकित्सकों के अनुसार दिव्या रानी एवं सोनी देवी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सभी बिरनी पलौंजिया से विवाह उत्सव में भाग लेकर स्कार्पियो से बोकारो जिला के नावाडीह लौट रहे थे। इसी क्रम में बेको के मुर्गीया टोंगरी के पास विपरीत दिशा से आ रहे टेंक लोरी से टक्कर हो गई।

जबकि दुसरी घटना अटका पैट्रोल पम्प (Petrol Pump) के समीप घटित हुआ, जहां माल वाहक मिनी ट्रक की चपेट में आने से सड़क पार कर रही बच्ची को रौंद दिया। जिससे उक्त बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक बच्ची कोडरमा जिले के डोमचांच निवासी राकेश कुमार मेहता के पाँच वर्षिय पुत्री सोनम कुमारी बताई जा रही है।

वह अपने रिश्तेदार के यहाँ शादी समारोह में आई थी। बता दे कि घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को आधे घंटे तक मुआवजे की मांग लेकर जाम कर दिया।

हालांकि बगोदर प्रशासन (Bagodar Administration) ने लोगों को समझा बुझाकर जाम को हटाया। साथ ही आरोपी ट्रक चालक व उप चालक को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

 188 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *