प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड (Vishnugarh Block) के हद में बनासो स्थित नावाटाड में बीते 9 जुलाई को बारिश में बज्रपात से एक बच्ची की मौत और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना देर शाम 6:30 बजे की बतायी है।
बताया जाता है कि नावाटांड निवासी कृष्णा ठाकुर की 11 वर्षीय पुत्री जानवी शर्मा की बज्रपात से मौत हो गई। वह बगल के दुकान में सामान लेने के लिए गई थी। लौटने के क्रम में बीच खेत के पास जब वह पहुंची। तो जोर से बिजली चमकी और ठनका गिरने से जानवी गंभीर रूप से जख्मी होकर बेहोश हो गई।
आनन फानन में उसे इलाज के लिए विष्णुगढ़ अस्पताल (Vishnugarh Hospital) ले जाया गया। जहां डॉक्टर (Doctor) द्वारा जांचोपरान्त बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया। बताया जाता है कि उसी वक्त एक और बच्ची चांदनी कुमारी भी वज्रपात की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई। खबर लिखे जाने तक उसका इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है।
356 total views, 1 views today