प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। धनबाद जिला (Dhanbad district) के हद में महुदा बाजार सब्जी मार्केट (Vegetable Market) में 7 मई को आग लगने से लगभग डेड़ दर्जन दुकान जल कर राख हो गयी। आगलगी की इस घटना में फल मण्डी व्यापारियों के लगभग 15-20 लाख की संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान बताया जा रहा है।
मार्केट में लगी भीषण आग का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। सब्जी बाजार में लगी आग की घटना की सूचना धनबाद एवं बोकारो जिलों को मिलते ही तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ घटना स्थल पर पहुंची एवं आग पर काबू पाया। इधर आगलगी की इस घटना में अपनी जिविका के साधन रूपी दुकानों को देखते तमाम दुकानदार दहाड़ मार चित्कार करने लगे। इस बीच असंतुलित भीड़ बेकाबू होकर उक्त मार्ग से गुजरने वाले वाहनों एवं प्रशासन के साथ झड़प करते देखे गये। घटना में प्रभावित होने बाले दूकानदारों में मो. साहीद, मो. साकीर, मो. अकबर, सुबोध फल दुकान, मो. सोहेल, हरिनाथ, राजेन्द्र, बहादुर, गोपाल, बासु आदि की दर्जनों दुकानें शामिल है।
326 total views, 1 views today