परिजनों का कांटाघर के समीप हंगामा, मुआवजा के बाद शव उठा
प्रहरी संवाददाता/बोकारो। एक तो चोरी उपर से सिनाजोरी वाली कहावत इन दिनों बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल में देखने सुनने को मिल रहा है।
बेरमो कोयलांचल के सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह क़े कांटा घर के समीप कोयला लदा डंपरो से अवैध रूप से कोयला चोरी करना संगठित गिरोहो द्वारा आम हो गया है। इस दौरान कोयला चोरो द्वारा डंपर चालकों, सुरक्षा बलों के साथ यदा कदा झड़प की भी सूचना मिलता रहता है। बताया जाता है कि, यहां अवैध रूप से जबरन डंपरो से कोयला उतारने के क्रम में गिरने से बीते दिनों एक कोयला चोर की पैर टूट गयी थी।
वहीं 19 मार्च की अहले सुबह लगभग 3 बजे खेतको रहिवासी स्वर्गीय लक्ष्मण यादव के 35 वर्षीय पुत्र विनोद यादव को हाईवा क्रमांक JH09AR/9194 से कोयला उतारने के क्रम में गिरने से डंपर के निचे आकर मौके पर ही मौत हो गया। मिली जानकारी के अनुसार घटना की सूचना पाकर मृतक को देखने ग्रामीणों की काफी भीड़ लग गई।
ग्रामीणों द्वारा बोकारो थर्मल थाना प्रभारी को सूचना दिया गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह, एसआई बैजून मरांडी, एसआई धनंजय कुमार, एएसआई सत्येंद्र सिंह, दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा मृतक के परिजनों द्वारा आश्रित को मुआवजा देने की मांग को लेकर कांटाघर के समीप जमकर हंगामा किया गया।
इस अवसर पर पेटरवार प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष खेतको के पूर्व मुखिया शब्बीर अंसारी, आजसु नेता संतोष कुमार महतो मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक का विनोद यादव दिहाड़ी मजदूरी का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उसके चार बच्चे हैं, जिसमें दो पुत्र तथा दो पुत्री है। सभी नाबालिक है। मजबूरीवश वह पेट की आग बुझाने के लिए काम नहीं मिलने के कारण कोयला उतारने गया था।
बताया जाता है कि मानवीय आधार पर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष शब्बीर अंसारी, आजसु नेता संतोष कुमार महतो, जारंगडीह के परियोजना पदाधिकारी परमानंद गुईन, कोलियरी मैनेजर बाल गोविंद नायक से वार्ता कर आश्रित पत्नी को ₹50000 देने तथा इंश्योरेंस की राशि देने पर सहमति के बाद मामला शांत हो सका। इसके बाद थाना प्रभारी सिंह के निर्देश पर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया गया।
121 total views, 1 views today