सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना संक्रमण से एक की मौत

अशोक सिंह/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला (Giridih district) के हद में बगोदर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 11 मई को ईलाज के दौरान कोरोना संक्रमित पैतालिस वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी। मृतक स्थानीय गैंडा गांव निवासी सुनील ठाकुर (Sunil thakur) बताया जा रहा है। इसकी पुष्टि बगोदर चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ बी पी सिंह ने की है।
इस बावत बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के कोविड वार्ड के एमपीडब्लू विजय कुमार ने बताया कि उक्त व्यक्ति बीते 6 मई को बगोदर सीएचसी में भर्ती हुआ था। इसी दिन इसकी जांच रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आया। साथ हीं इनको सांस लेने काफी परेशानी हो रही थी। बताया जाता है कि सुनील लम्बे समय से बिमार चल रहे थे। स्वजनो ने ईलाज के लिए उन्हें धनबाद के किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां ईलाज चल रहा था, लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक नही रहने कारण स्वजनो ने वहां से लाकर बगोदर सीएचसी में भर्ती कराया। जिसका ईलाज के दौरान मौत हो गई।
ज्ञात हो कि बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ईलाज के दौरान अबतक 5 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मृतकों में बगोदर सरिया रोड विवेक निवासी 38 वर्षीय एक युवक, बगोदर सरिया रोड के सेवानिवृत्त शिक्षक, अडवारा गांव के 45 वर्षीय एक व्यक्ति जो मुंबई में मजदूरी का काम करता था। जो अपने बेटे की शादी को लेकर हाल ही में मुंबई से लौटा था, तथा थाना क्षेत्र के पथलडीहा गांव की 65 वर्षीय एक महिला शामिल है।

 252 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *