प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा-गोमियां मुख्य मार्ग पर छिलका पुल के निकट 25 अगस्त को सड़क दुर्घटना में एक युवक की घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी, जबकि इस दुर्घटना में चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। मृतक 16 वर्षीय सन्नी करकेट्टा बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार कोयला लदा हाइवा ट्रक क्रमांक JH09AV/8351 और स्विफ्ट कार क्रमांक JH 09AP/3578 के बीच छिलका पुल के समीप आमने सामने सीधी टक्कर हो गयी। इस हादसे में कार सवार पांचो युवक घायल हो गए। घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए नजदीक के एक निजी अस्पताल ले जाया गया।
बताया जाता है कि तीन घायलों को राहगीरों की मदद से सीसीएल के कथारा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों प्रार्थमिक जांच में सन्नी करकेट्टा को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल 20 वर्षीय अभय सिंह और 32 वर्षीय मो. सकिल को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार स्विफ्ट कार चालक व् एक अन्य युवक को मामूली चोटें आई। घटना स्थल से ही दोनों अपने घर चले गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मृतक की मां और अन्य परिजन कथारा अस्पताल पहुंचे। इधर बोकारो थर्मल पुलिस ने कागजी कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया।
घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि सभी युवक ढोरी स्टॉफ क्वार्टर रहिवासी थे। वे कार से तेनुघाट डैम फोटोग्राफी करने जा रहे थे। इसी बीच सीसीएल कथारा क्षेत्र के गोबिंदपुर फेज दो परियोजना से कोयला लेकर आ रहे हाइवा डंपर से कार की टक्कर हो गयी। घटना के बाद बोकारो थर्मल पुलिस हाइवा और कार को जब्त कर घटना की जांच शुरू कर दी है। उक्त हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
225 total views, 1 views today