एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी स्थित ऑफिसर क्लब में 26 अप्रैल को एक दिवसीय योग और ध्यान कार्यशाला का आयोजन किया गया। योग शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर व सीसीएल के कॉपरेट गीत के साथ किया गया।
कार्यशाला में सीसीएल ढोरी, बीएंडके व कथारा के अधिकारी सहित कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि बीसीसीएल के पूर्व सीएमडी एके सिंह और योगाचार्य अमरेंद्र झा ने योग और ध्यान के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर क्षेत्र के प्रभारी जीएम सह अमलो पीओ राजीव कुमार सिंह ने कहा कि नियमित योग अभ्यास से शारीरिक, मानसिक और आत्मिक स्वास्थ्य में सुधार होता है।साथ ही जीवन शैली में सकारात्मक बदलाव आता है। उन्होंने कहा कि योग एक जीवनशैली है, जो आपको स्वस्थ और खुशहाल बनाने में मदद कर सकती है। नियमित अभ्यास से आप अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।
मौके पर ढोरी खास पीओ रंजीत कुमार, क्षेत्रीय कार्यालय के कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह, अमलो के कार्मिक प्रबंधक अभिषेक सिन्हा, एसओसी मनोज कुमार, कार्मिक पदाधिकारी ढोरी खास सीताराम यूइके, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, पर्यावरण अधिकारी गौरव कुमार, संदीप झा, अच्युतानंद, अरुण कुमार सहित यूनियन प्रतिनिधियों में शिवनंदन चौहान, महारुद्र सिंह, जयनाथ मेहता, नरेश महतो आदि उपस्थित थे।
40 total views, 40 views today