ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। झारखंड राज्य के हद में निजी क्षेत्र की कंपनियों में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन पर एक दिवसीय कार्यशाला सह समीक्षा का आयोजन तेनुघाट अतिथि भवन में किया गया।
जानकारी के अनुसार झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 पर एक दिवसीय कार्यशाला सह समीक्षा का आयोजन 31 मई को बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित अतिथि भवन में किया गया।
कार्यशाला में राज्य के निजी क्षेत्र में नियोजन नीति के मुख्य अतिथि गोमियां विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो, नियोजन पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी मनोज मनजीत एवं अंचल अधिकारी पेटरवार बृजेश श्रीवास्तव संयुक्त रूप से रहे।
इस कार्यशाला में सरकारी एवं गैर सरकारी संस्था जैसे टीटीपीएस लालपनिया से राकेश कुमार सिंह, ओरिका (आईएल) से राजेश कुमार शर्मा, ओएनजीसी से अमन कुमार एवं सीसीएल कथारा से अर्जुन कुमार प्रसाद एवं उनके आउटसोर्सिंग कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बतौर मुख्य अतिथि विधायक डॉ महतो ने अधिनियम एवं नियमावाली के प्रावधानो को शत प्रतिशत लागू करने के लिए अपने विचार रखें। विधायक ने कहा कि इस अधिनियम के अंतर्गत बचे हुए नियोजक को एक महीने के अंदर निबंधन कार्य करने के लिये गेट पास, आधार कार्ड, स्थानीय निवास प्रमाण पत्र एवं ईपीएफ से संबंधित विवरण नियोजनालय तेनुघाट में निश्चित रूप से जमा कराना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि सभी नियम के अंतर्गत कंपनियों के यहां हो रही रिक्तियों की सूचना एवं रोजगार मुहैया कराना सुनिश्चित करें, ताकि स्थानीय रहिवासियों को रोजगार सुनिश्चित हो सके। मंच संचालन मनोज पोद्दार ने किया। मौके पर सैकड़ो गणमान्य मौजूद थे।
170 total views, 1 views today